दिल्ली में बड़ा हादसाः चार मंजिला इमारत गिरी! कई लोगों के दबे होने की आशंका, इलाके में मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। खबरों की मानें तो मलबे के नीचे कई लोग दबे हुए हैं। अभी तक पांच लोगों को इस मलबे से निकाला गया है, रेस्क्यू जारी है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुस्तफाबाद में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। जिस वेलकम इलाके में यह हादसा हुआ है, वहां पर गलियां काफी पतली हैं, इस वजह से रेस्क्यू करने में भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय मौके पर पुलिस, लोकल प्रशासन के अलावा दमकल की भी सात गाड़ियां मौजूद हैं। हादसा करीब सुबह सात बजे हुआ है, उसके तुरंत बाद ही रेस्क्यू की एक टीम भी रवाना कर दी गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस रेस्क्यू को पूरा किया जाए और मलबे में दबे लोगों को अस्पताल ले जाया जाए। इससे पहले पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के मिठाई पुल इलाके में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे तीन इमारतें ढह गईं। हादसा जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग तक बन रही दिल्ली मेट्रो की नई सुरंग के करीब घटित हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।