• Home
  • News
  • Sensational incident: Another businessman murdered in Bihar! Shot while walking in the garden, panic in the police department

सनसनीखेज वारदातः बिहार में एक और कारोबारी की हत्या! बगीचे में टहलते समय मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

  • Awaaz Desk
  • July 11, 2025
Sensational incident: Another businessman murdered in Bihar! Shot while walking in the garden, panic in the police department

पटना। बिहार से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां पटना से 50 किमी दूर एक गांव में अपराधियों ने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थानाक्षेत्र के धाना गांव में घर के बाहर बगीचे में टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मृतक व्यक्ति की पहचान रमाकांत यादव के रूप में बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक रमाकांत यादव शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे। तभी कुछ अपराधी आते हैं अचानक रमाकांत यादव के ऊपर फायरिंग करने लगते हैं। गोली रमाकांत यादव के शरीर में लगती है जिसके बाद वो जमीन पर गिर जाते है। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में रमाकांत को परिवार के लोग बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रमाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे। हालांकि हत्या का पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर मृतक के भतीजा सह मुखिया राहुल कुमार का कहना है कि 15 साल पूर्व भी मेरे पिताजी उमाकांत यादव की भी गोली मार का हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि धाना गांव में रमाकांत यादव को गोली मारी गई है। फिलहाल परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जहां अभी सूचना मिली कि उनकी मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार अपराधियों की धर पकड़ में पुलिस की टीम लग गई है। इससे पहले अभी हाल में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 


संबंधित आलेख: