• Home
  • News
  • Bihar: 'Murder mystery' of love! Another unfaithful wife killed her husband, hatched a horrifying conspiracy with her brother-in-law

बिहारः मोहब्बत की ‘मर्डर मिस्ट्री’! एक और बेवफा पत्नी ने पति को लगाया ठिकाने, देवर के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश

  • Awaaz Desk
  • July 09, 2025
Bihar: 'Murder mystery' of love! Another unfaithful wife killed her husband, hatched a horrifying conspiracy with her brother-in-law

पटना। बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बख्तियारपुर में एक महिला के सिर पर मोहब्बत का नशा ऐसा चढ़ा कि उसने पति की मौत की साजिश रच डाली। राजधानी पटना से 60 किलोमीटर दूर बख्तियारपुर में दिव्यांग पति धीरज कुमार की हत्या में गिरफ्तार हुई उसकी बीवी शालू ने अपना जुर्म कबूल लिया है। 22 साल की शालू ने अपने ही चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची, ताकि दोनों बेधड़क होकर शादी कर सकें। लेकिन मोहब्बत की इस ‘मर्डर मिस्ट्री’ में ट्विस्ट तब आया, जब पुलिस ने उसके घर से दो मोबाइल और पूरे 2 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए। पटना की बख्तियारपुर की इस वारदात ने रिश्तों, भरोसे और मोहब्बत तीनों को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। पटना पुलिस की पूछताछ में शालू ने कहा कि हम बस उसके बिना जी नहीं सकते थे, तो सोचा उसे ही दुनिया से हटा दें। जानकारी के अनुसार दिव्यांग पति धीरज ने हाल ही में 9 लाख में जमीन बेची थी। उसकी जान, उसके रुपये और शायद उसका भरोसा तीनों लूट लिए गए। शालू और उसका देवर पिछले दो सालों से चोरी-छिपे मोहब्बत की गहराइयों में उतर रहे थे। धीरज को 7 जुलाई 2025 को पहले धोवा पुल पर बुलाया गया, जिसके बाद शूटर से गोली मरवाकर उसकी हत्या करवा दी गई। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया, ताकि कहानी वहीं बह जाए। लेकिन पुलिस ने जब देखा कि पति गायब है और पत्नी को कोई चिंता नहीं, तो शक की सुई घूमी और साजिश का पर्दाफाश हुआ।  


संबंधित आलेख: