उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः टिहरी के नगणी में अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी बस! दो की मौत, 13 लोग घायल

धनौल्टी। उत्तराखण्ड में आज बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां टिहरी जनपद के ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे एनएच 34 में चंबा के पास नगणी के समीप एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की बस के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि बस घनसाली से हरिद्वार जा रही थी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 20 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दोनों पुरूष शामिल हैं, जिन्हे निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद खाड़ी/नरेंद्रनगर हॉस्पिटल ले जाया गया है। हादसे में रीना देवी, प्रियांशी, अमन रावत, आशा देवी, बचनी देवी, संसार सिंह पंवार, लक्ष्मी देवी, समीर सिंह, कुशल सिंह, कुसुम, बिजेंद्र प्रसाद, रघुवीर सिंह, रीमिता राणा, धन बहादुर, राजी देवी, सुनील नौटियाल, सुमित बिष्ट, विनोद सिंह, गुलशन घायल हो गए।