• Home
  • News
  • Uttarakhand: Major fire incident in Haldwani's Meera Market! Flames erupted in a clothes shop, causing panic

उत्तराखण्डः हल्द्वानी के मीरा मार्केट में बड़ा अग्निकाण्ड! कपड़ों की दुकान में उठीं लपटें, मची अफरा-तफरी

  • Awaaz Desk
  • September 10, 2025
Uttarakhand: Major fire incident in Haldwani's Meera Market! Flames erupted in a clothes shop, causing panic

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मीरा मार्केट में मंगलवार देर रात एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया। यहां कपड़े की दुकान पर आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खबरों के मुताबिक मीरा मार्केट स्थित प्रमोद गुप्ता की वैशाली एंपोरियम नाम की कपड़े की दुकान है। प्रमोद गुप्ता अपना कारोबार कर देर शाम दुकान को बंद कर घर पहुंचे। जहां देर रात करीब 11 बजे अचानक दुकान के अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने सूचना दुकान मालिक को दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग को अपने स्तर से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग अधिक होने के चलते पर काबू नहीं पाया गया। कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पानी की बौछार से आग पर पूरी तरह काबू पाया। सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि सूचना पर एक दमकल गाड़ी भेजी गई थी। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।


संबंधित आलेख: