• Home
  • News
  • Major administrative reshuffle in Bihar: Six senior IAS officers transferred, Narmadeshwar Lal becomes Principal Secretary of Sugarcane Industry

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदलः छह सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, नर्मदेश्वर लाल बने गन्ना उद्योग के प्रधान सचिव

  • Awaaz Desk
  • September 10, 2025
Major administrative reshuffle in Bihar: Six senior IAS officers transferred, Narmadeshwar Lal becomes Principal Secretary of Sugarcane Industry

पटना। बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां छह सीनियर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। गृह विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। इन छह सीनियर आईएएस अधिकारियों में दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1998 बैच के आईएस नर्मदेश्वर लाल को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। अब तक वह लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का पद देख रहे थे। आईएस नर्मदेश्वर लाल सामान्य प्रशासन विभाग में प्रदत जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। 2008 बैच के आईएएस बी. कार्तिकेय धनजी को लघु जल संशाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। बी. कार्तिकेय धनजी उद्योग विभाग के सचिव का पद भी संभालेंगे। वहीं 2014 बैच के आईएएस अधिकारी रजनीश कुमार सिंह को सहयोग समिति के निबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक वह निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अतिरिक्त वह अपर निदेशक, (कार्यक्रम अनुश्रवण), बिहार विकास मिशन, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। अब भी वह इस अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। वहीं 2016 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल अग्रवाल को निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक वह निबंधक, सहयोग समितियां, बिहार, पटना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 


संबंधित आलेख: