Big Breaking: राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा! भाषण के बीच खड़े हुए पीएम मोदी, बचाव में आई बहन प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। आज सोमवार को लोकसभा में उस समय हंगामा मच गया जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा करते नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर बयान दिया। इस दौरान राहुल गांधी के भाषण के बीच में पीएम नरेंद्र मोदी बीच में दो बार खड़े हुए। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके भाषण पर विभिन्न बिंदुओं पर आपत्ति जताई। पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण में हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई तो वही राजनाथ सिंह ने अग्निवीर पर उनके बयान पर विरोध दर्ज कराया। राहुल गांधी के भाषण के बीच में गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार विभिन्न विषयों पर आपत्ति जताई। इससे पहले राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले 10 साल के शासन को ‘महज ट्रेलर’ और ‘पिक्चर अभी बाकी है’ बताने वाले बयान के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उनके तीसरे कार्यकाल में पेपर लीक, जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमले, ट्रेन दुर्घटना, हवाई अड्डों की छत के कुछ हिस्सों के ढहने और पुल गिरने की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे अंदाजा लग गया है कि उनकी आगे की ‘पिक्चर’ कैसी होने वाली है। वहीं अब राहुल गांधी के बयान पर उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई कभी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने बहुत स्पष्ट बोला है, उन्होंने बीजेपी के बारे में बोला है, बीजेपी के नेताओं के बारे में बोला है।