बिग ब्रेकिंगः नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए दोबारा डाले जाएंगे वोट! डीएम ने की चुनाव आयोग से अनुशंसा

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज दिन में हुए खासे बवाल के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर री पोल होगा।
दरअसल गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद चुनाव से पहले ही गायब हुए 5 सदस्य शाम तक भी बरामद नहीं हुए,मामले में गुस्साए कांग्रेसी हाइकोर्ट पहुंचे। कोर्ट में अर्जेंट रीट की सुनवाई करते हुए एसएसपी और डीएम को कोर्ट ने फटकार लगाई और शहर में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर चुनाव के समय कानून व्यवस्था में हुई चूक पर सवाल किए। जिस पर डीएम वन्दना ने कोर्ट से कहा कि वो जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर दोबारा चुनाव करने के लिए राज्य चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजेंगी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
आपको बता दें कि आज जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर जिला पंचायत सदस्यों द्वारा वोटिंग की जानी थी। नैनीताल में वोटिंग से पहले ही हंगामे की सुगबुगाहट तेज हो गई। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य,और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सोशल मीडिया में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों की किडनैपिंग,मारपीट इत्यादि के आरोप बीजेपी पर लगाए,वायरल वीडियो आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी प्रस्तुत की गई,जिस पर कोर्ट ने सख्त नाराज़गी व्यक्त की। वही मामले में बीजेपी विधायक सरिता आर्य ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया। बहरहाल अब मामले की सुनवाई सोमवार को होगी और जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर दोबारा चुनाव करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है