बड़ी खबरः आतंकियों का दुस्साहस! घर में घुसकर सामाजिक कार्यकर्ता को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बीच आतंकवादियों ने कश्मीर में सामाजिक कार्यकर्ता को घर में घुसकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक मारे गए शख्स की पहचान गुलाम रसूल मगरे के रूप में हुई है। आतंकियों ने शनिवार देर रात को कुपवाड़ा जिले के कानी खास इलाके में स्थित उनके घर में घुसकर उन पर गोलियां दागीं। पुलिस के मुताबिक मगरे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मगरे की उम्र 44 साल थी। अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बता दें कि पहलगाम में 26 लोगों की हत्या किए जाने के बाद घाटी में चप्पे-चप्पे पर जम्मू और कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान मौजूद हैं लेकिन इतने सख्त इंतजाम के बाद भी आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल कश्मीर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रहे हैं। कई आतंकियों के घरों को विस्फोट कर उड़ा दिया गया है या उन पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। जबकि 2000 से ज्यादा लोगों को अब तक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। इस मामले में एक नई एफआईआर भी दर्ज की गई है। अब तक की जांच में पता चला है कि कम से कम चार आतंकवादी बैसरन में घास के मैदान में आए और अमेरिका में बनी एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों और एके-47 से गोलीबारी की।