दर्दनाक सड़क हादसाः अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी वैन! 6-7 लोगों की मौत की आशंका, रेस्क्यू में जुटी टीमें

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां मंदसौर जिले के संजीत क्षेत्र स्थित कछारिया गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वैन सड़क से फिसलकर अचानक कुएं में गिर गई, जिसमें 11 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 6 से 7 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं वाहन में सवार चार लोग तैरकर बाहर निकल आए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं एक व्यक्ति जो कुएं में उतरा था लोगों को बचाने के लिए, उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस भी फैली हुई है, जिससे राहत कार्य में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और कलेक्टर अदिति गर्ग मौके पर पहुंच गए। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुएं में गिरे वाहन में अभी भी 6 शवों के फंसे होने की आशंका है।