• Home
  • News
  • Big news: 'Black Monday' for the stock market! 19.4 lakh crores lost in one day, know at what price Sensex and Nifty closed

बड़ी खबरः शेयर बाजार के लिए ‘काला सोमवार’! एक दिन में स्वाहा हुए 19.4 लाख करोड़, जानें कितने पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

  • Awaaz Desk
  • April 07, 2025
Big news: 'Black Monday' for the stock market! 19.4 lakh crores lost in one day, know at what price Sensex and Nifty closed

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज सामेवार का दिन ‘काला दिन’ बन गया है। आज कारोबार बंद होने के समय दोनों प्रमुख सूचकांक लाल रंग के निशान पर बंद हुए। इस दौरान BSE Sensex और NSE Nifty 9 महीने के निचले स्तर पर रह गए। Nifty 50 742.85 अंक गिरकर 22,161.60 पर जबकि Sensex 2,226 पॉइन्ट गिरकर 73,137 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 2,200 अंक से अधिक गिर गया, जबकि निफ्टी 742.85 अंक से अधिक गिर गया, जो हाल के महीनों में सबसे तेज गिरावट में से एक है। विभिन्न क्षेत्रों में दबाव बढ़ने से निवेशक सतर्क हो गए, जिससे कारोबारी सत्र के अंत तक बाजार लगभग 3% नीचे गिर गया। बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19.4 लाख करोड़ रुपये घटकर 383.95 लाख करोड़ रुपये हो गया।


संबंधित आलेख: