• Home
  • News
  • Bihar: Chirag Paswan challenges the opposition! Said- If you have the courage, Tejashwi and Rahul should boycott the elections

बिहारः विपक्ष को चिराग पासवान की चुनौती! बोले- हिम्मत है तो चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं तेजस्वी और राहुल

  • Awaaz Desk
  • July 24, 2025
Bihar: Chirag Paswan challenges the opposition! Said- If you have the courage, Tejashwi and Rahul should boycott the elections

पटना। केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आज विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बिहार चुनाव का बहिष्कार करने की बात पर दो टूक कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि हिम्मत हो तो एक बार चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं। लेकिन वे कभी ऐसा नहीं करेंगे। ऐसा करने की ताक़त उनमें नहीं है। चिराग ने यह भी साफ किया कि वे इस बार चुनाव में जनरल सीट से लड़ेंगे और पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे। चिराग पासवान ने चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को अपना अच्छा दोस्त बताया और कहा कि प्रशांत किशोर की जातिविहीन समाज और नई राजनीति की विचारधारा मुझसे मेल खाती है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को जात-पात धर्म से ऊपर उठकर देखता हूं। इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। राज्य में कानून का राज होना चाहिए, न कि अपराधियों का। 


संबंधित आलेख: