बिहारः पुलिस और जनसुराज पार्टी कार्यकर्ताओं में झड़प! प्रशांत किशोर के साथ धक्का-मुक्की, माहौल गरमाया

पटना। बिहार के पटना में उस समय गहमा-गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब पुलिस और जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है। प्रदर्शन के दौरान जब प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा की ओर मार्च कर रहे थे तो उनके और बिहार पुलिस के बीच भी धक्का मुक्की हो गई है। बता दें कि जन सुराज के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकले। जन सुराज पार्टी का तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मार्च निकाला गया है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की ओर मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा कि इसी गर्मी में बिहार के 50 लाख से ज्यादा बच्चे मजदूरी कर रहे हैं और सरकार इस पर ध्यान तक नहीं दे रही है। इसलिए अगर हमें सरकार को जगाना है, तो हमें सड़कों पर उतरना होगा। हम बस जा रहे हैंए और पुलिस जो चाहे कर सकती है। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और प्रशांत किशोर अपनी पार्टी को स्थापित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वह लंबे समय से सड़कों पर उतर रहे हैं और आम आदमी के मुद्दे उठा रहे हैं।