दिल्ली में सीएम नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से की मुलाकात, खरीफ सीजन की खरीद पर हुई चर्चा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्य और केंद्र के बीच समन्वय से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने खरीफ सीजन की खरीद व्यवस्था को लेकर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने हरियाणा के किसानों को समय पर उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से विशेष सहयोग की मांग की। सैनी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में केंद्र की नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। बैठक में खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों से जुड़े अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि पारदर्शी और सरल व्यवस्था से किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ मिलेगा। प्रहलाद जोशी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हरियाणा सहित सभी राज्यों के साथ मिलकर किसानों को मजबूत करने और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इस मुलाकात को हरियाणा के कृषि और उपभोक्ता हितों के लिए अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री की पहल से आने वाले खरीफ सीजन की खरीद प्रक्रिया और भी सुचारु और प्रभावी हो सकेगी।