• Home
  • News
  • Sensational incident: BJP leader murdered by slitting his throat in UP! Body found soaked in blood on the bed, police department engaged in investigation

सनसनीखेज वारदातः यूपी में भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या! बेड पर खून से लथपथ मिला शव, जांच में जुटा पुलिस महकमा

  • Awaaz Desk
  • September 15, 2025
Sensational incident: BJP leader murdered by slitting his throat in UP! Body found soaked in blood on the bed, police department engaged in investigation

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पूर्व ब्लाक प्रमुख की उनके ही घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के हमीदपुर कला में विनोद चौधरी का निवास था। विनोद चौधरी जेवर और खुर्जा से पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। सोमवार की सुबह पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी का शव उनके घर में बेड पर मिला। परिवार के लोगों का आरोप है कि पुरानी रंजिश या राजनीति के चलते उनकी हत्या की गई है। फिलहाल जांच जारी है। मृतक विनोद चौधरी के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कल किसी काम से 4-5 लोगों के साथ गए थे। घर में एक नौकर भी काम करता था। वह सुबह अपने काम से कहीं चला गया था। शाम तक वह नहीं आया। साथ ही साथ कुछ पैसों को लेकर एक विवाद भी चल रहा था उसने भी इनको जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत थाने में भी दी गई थी। उन्होंने बताया कि विनोद चौधरी 2000 से 2005 तक जेवर से ब्लॉक प्रमुख रहे, फिर जिला पंचायत सदस्य और उसके बाद फिर खुर्जा से ब्लॉक प्रमुख रहे थे। विनोद चौधरी भारतीय जनता पार्टी से काफी समय से जुड़े हुए थे। फिलहाल परिजनों ने हत्या के मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि किसी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है।


संबंधित आलेख: