आफत की बारिशः पिथौरागढ़ में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से दो दर्जन सड़कें बंद! जनजीवन प्रभावित

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवरों ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। पिथौरागढ़ में लगातार हुई बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। रविवार देर रात पिथौरागढ़ के कुछ हिस्से में जोरदार बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से जिलेभर की दो दर्जन सड़कें बंद हो गई हैं। थल पिथौरागढ़ मोटर मार्ग थल से 600 मीटर आगे पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हो गया है। इधर थल बेरीनाग मोटर मार्ग में बरड बैंड के पास भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है। वहीं थह पावर हाउस को जाने वाली नहर को भी नुकसान पहुंचा है। पांखू कोटमन्या मोटर मार्ग में प्रेमनगर के पास मलबा आने से बंद हो गया है। थल लेजम मोटर मार्ग भी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग में सड़क की दीवार ध्वस्त होने से गोल गांव में भूपेंद्र गिरि के मकान तक मलबा पहुंच गया है। थल मुनस्यारी मोटर मार्ग में कई सड़क पर मलबा आने से यातायात बंद हो गया है। जौलजीवी-धारचूला मार्ग बंद हुआ है, आदि कैलाश मार्ग में मलबा आने से मार्ग बंद होने हो गया है। मार्ग खोलने के लिए जगह-जगह पर मशीनें लगी हुई हैं। सड़क बंद होने से जगह-जगह मार्ग में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इधर मौसम विभाग ने भारी भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।