• Home
  • News
  • PM Modi's big gift to Seemanchal of Bihar! Inauguration of Purnia Airport, foundation stone laying and inauguration of projects worth 36 thousand crores

बिहार के सीमांचल को पीएम मोदी की बड़ी सौगात! पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

  • Awaaz Desk
  • September 15, 2025
PM Modi's big gift to Seemanchal of Bihar! Inauguration of Purnia Airport, foundation stone laying and inauguration of projects worth 36 thousand crores

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को बिहार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। यह नया टर्मिनल एयरपोर्ट की सुविधाओं और क्षमता में इजाफा करेगा और इलाके के विकास और इंटरकनेक्टिविटी में मदद करेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट बिहार का चौथा कमर्शियल बन गया है। इस एयरपोर्ट के शुभारंभ से सीमांचल क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। आस-पास के जिलों के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। पूर्णिया के अलावा अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल को सीधा फायदा मिलेगा। पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा एयरपोर्ट बन गया है, जहां से अब लोग देश के दूसरे हिस्सों में उड़ान भर सकेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट से फिलहाल कोलकाता और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी। इंडिगो एयरलाइन की कोलकाता के लिए फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन मिलेगी। एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू भी साथ मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शीशाबाड़ी एसएसबी ग्राउंड में 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया। यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। 


संबंधित आलेख: