• Home
  • News
  • Condolence news! Music composer Pandit Shiv Kumar Sharma, a well-known Santoor player of the Hindi film industry, passed away! Music was given in superhit films like Silsila, Lamhe Chandni

शोक समाचार!हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने संतूर वादक संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा का हुआ निधन!सिलसिला, लम्हे चांदनी जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिया था संगीत

  • Kanchan Verma
  • May 10, 2022
Condolence news! Music composer Pandit Shiv Kumar Sharma, a well-known Santoor player of the Hindi film industry, passed away! Music was given in superhit films like Silsila, Lamhe Chandni

भारत को आज एक और अपूर्णीय क्षति पहुंची है। भारत के विश्वप्रसिद्ध संतूर वादक शिव कुमार शर्मा का आज निधन हो गया। भारतीय संगीत में उनके योगदान की वजह से विश्वपटल पर भारतीय संगीत को पहचान मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ है। पंडित शिव कुमार शर्मा 84 वर्ष के थे। वह पिछले 6 महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पंडित शिव कुमार का लंबा सफर रहा है। उनकी जोड़ी सबसे ज़्यादा हरी प्रसाद चौरसिया के साथ प्रसिद्ध रही।  शिव हरि के नाम से दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में हिट मानी जाती है। शिव कुमार ने कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया था। उनका प्रसिद्ध गीत चांदनी फ़िल्म का "मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां" आज भी शादी ब्याह में खूब बजाया जाता है। ये गीत प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। चांदनीके अलावा अमिताभ बच्चन रेखा अभिनीत फिल्म सिलसिला, अनिल कपूर श्रीदेवी अभिनीत फिल्म लम्हे में शिव कुमार ने बेहतरीन संगीत दिया और आज भी उनके गीत लोगो की जुबां पर चढ़े हुए है। 
आपको बता दें 15 मई को पंडित शिव कुमार शर्मा का इवेंट होने वाला था इस खास इवेंट के लोग कई दिनों से इंतज़ार कर रहे थे इस इवेंट में उनके साथ हरि प्रसाद चौरसिया भी होते लेकिन दुःख की बात है कि इवेंट से पहले ही उनका निधन हो गया।
संतूर वादक शिव कुमार शर्मा ने वाद्य यंत्र संतूर को विश्व विख्यात बनाने में अहम योगदान दिया। संतूर वाद्य यंत्र कभी कभी जम्मू-कश्मीर का एक अल्पज्ञात वाद्य था, लेकिन पंडित शर्मा के योगदान के संतूर को एक शास्त्रीय संगीत वाद्य यंत्रदर्जा दिया और इसे अन्य पारंपरिक और प्रसिद्ध वाद्ययंत्रों जैसे सितार और सरोद के साथ ऊंचाई पर पहुंचा दिया। पंडित शिवकुमार शर्मा ने सिलसिला, लम्हे और चांदनी जैसी फिल्मों के लिए बांसुरीवादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के साथ संगीत तैयार किया।


संबंधित आलेख: