• Home
  • News
  • Uttarakhand: Youth's body found in forest; missing for three days, village in mourning

उत्तराखण्डः जंगल में मिला युवक का शव! तीन दिन से था लापता, गांव में पसरा मातम

  • Awaaz Desk
  • November 19, 2025
Uttarakhand: Youth's body found in forest; missing for three days, village in mourning

बागेश्वर। गरुड़ ब्लॉक के अंणा गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल में लोगों ने एक युवक का शव देखा। गाय-बकरियां चरा रहे ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत गांव में सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहचान की तो शव लक्की कुमार पुत्र हरीश राम निवासी अंणा गांव का निकला। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली बैजनाथ पुलिस और राजस्व पुलिस के साथ नायब तहसीलदार भूपाल गिरी और राजस्व उपनिरीक्षक रेनू भंडारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेजा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा रही और मामले को लेकर तरह.तरह की चर्चाएं हुईं। मृतक के पिता हरीश राम ने बताया कि उनका पुत्र तीन दिन पहले एक बारात में पचना गया था। साथ गए सभी बच्चे घर लौट आए, लेकिन लक्की नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब उसका शव जंगल में मिलने से घर में मातम का माहौल है।


संबंधित आलेख: