कांवड़ियों का तांड़वः अराजकता का एक और वीडियो आया सामने! युवक के साथ मारपीट, मची अफरा-तफरी

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार अराजकता की खबरें सामने आ रही हैं। कांवड़ियों के भेष में कुछ अराजक तत्व माहौल खराब कर रहे हैं। इस बीच कांवड़ियों के उत्पात मचाने का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में कांवड़िए एक व्यक्ति पर अपना गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस की जांच में यह वीडियो 13 जुलाई का बताया जा रहा है। हरिद्वार एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि मामला 13 जुलाई का है। जिसमें स्थानीय युवक और कांवड़ियों के बीच झगड़ा हुआ। जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी क्राइम ने कहा कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा वीडियो की पड़ताल में घटना 13 जुलाई की सामने आई है। बता दें कि इससे पहले भी कांवड़ियों के उत्पात मचाने का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में कांवड़िए एक महिला के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने भी इस वीडियो का संज्ञान लिया था और मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया था।