• Home
  • News
  • Nainital: Camps for disabled people organized on the initiative of DM Vandana! Solved the problems, also made Aadhar card and disabled certificate.

नैनीतालः डीएम वंदना की पहल पर दिव्यांगजनों के लिए लगे शिविर! समस्याओं का किया समाधान, आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए

  • Awaaz Desk
  • November 21, 2024
Nainital: Camps for disabled people organized on the initiative of DM Vandana! Solved the problems, also made Aadhar card and disabled certificate.

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह की पहल पर हल्द्वानी और नैनीताल में दिव्यांगजनों के लिए शिविर लगाए गए। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन के आवेदन के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं दिव्यांगजनों के आधार कार्ड भी बनाए गए। दिव्यांगजनों के लिए शिविर में आने जाने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा परिवहन सेवा व भोजन की व्यवस्था प्रदान की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने जनपद में विगत दिनों 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण किया गया। चिह्नित इन दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र व सरकार की अन्य योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु हल्द्वानी एवं नैनीताल में वृहद शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को शिविर में आने-जाने हेतु परिवहन व भोजन की सेवा प्रदान की गई। इन शिविरों में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के साथ ही पेंशन के आवेदन भी भरे गए और सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग जनों को जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। दो दिवसीय दिव्यांग शिविर में बुधवार को हल्द्वानी डीडीआरसी में कुल 115 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र व 12 दिव्यांगों के आधार कार्ड बनाए गए व सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया गया। दूसरे दिन गुरुवार को नैनीताल में बीडी पांडे अस्पताल में आयोजित शिविर में 24 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 8 आधार कार्ड बनाए गए। तथा उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि विगत वर्ष जनपद के 150 दिव्यांगों का चिन्हिरकण कर पेंशन एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होंने दिव्यांगों प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हल्द्वानी बेस अस्पताल में कार्य दिवस के दिन ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। शिविर में अपर निदेशक हेल्थ कुमाऊँ मण्डल नर सिंह गुंजयाल, सीएमओ डा. हरीश पंत, अपर मुख्य चिकित्सक डा. संजीव खर्कवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक तरुण कुमार टम्टा, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी असलम अली, एडीओ पूनम रावत, रवि वर्मा, हरीश सिंह राणा, कविता गंगोला आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: