• Home
  • News
  • Nainital: Filmmaker Sanjay Sanwal of Nainital, who has received more than 40 awards, honored by Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami! Sanjay's new feature film will start soon

नैनीताल: 40 से ज़्यादा अवार्ड प्राप्त कर चुके नैनीताल के फ़िल्म मेकर संजय सनवाल को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित!जल्द शुरू होगी संजय की नई फीचर फिल्म

  • Kanchan Verma
  • May 02, 2022
Nainital: Filmmaker Sanjay Sanwal of Nainital, who has received more than 40 awards, honored by Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami! Sanjay's new feature film will start soon

सरोवर नगरी नैनीताल के खाते में एक और सम्मान आज दर्ज हो गया है। ये सम्मान नैनीताल के फ़िल्म मेकर/डायरेक्टर संजय सनवाल को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया है।जी हां! नैनीताल निवासी फ़िल्म संजय सनवाल ने शहर का नाम रौशन करते हुए अब तक 40 से ज़्यादा इंटरनेशनल अवार्ड्स जीते है। संजय की इन उपलब्धियों पर सीएम धामी ने उन्हें सीएम आवास में सम्मानित किया। 


आपको बता दें कि संजय सनवाल नैनीताल के सैंट जोसेफ से पढ़े है । पिछले वर्ष उन्होंने एक अलग कॉन्सेप्ट के साथ रजित कपूर ,मीता वशिष्ठ, मदन मेहरा,अनिल गिडियाल,राजेश आर्य को लेकर एक फ़िल्म बनाई थी पूनम। ये फ़िल्म बुजुर्गों पर आधारित एक ऐसी भावुक फ़िल्म थी जो आज के परिपेक्ष्य में एक दम फिट बैठती है। इस फ़िल्म का पोस्टर महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने रिलीज किया था।

 

पूनम को देश ही नही बल्कि विदेश में भी लोगो ने खूब सराहा और करीब 30 से भी ज़्यादा अवार्ड पूनम को मिले। सीएम धामी ने संजय सनवाल के फ़िल्म मेकिंग में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए अपने देहरादून निवास स्थल पर अवार्ड से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


संजय सनवाल ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उत्तराखंड में उनकी फिल्मों को पसन्द किया जा रहा है,उनकी हमेशा यही कोशिश रही है कि वो ऐसे मुद्दों पर फ़िल्म बनाये जो समाज का हिस्सा तो है लेकिन कभी रुपहले पर्दे पर फिल्माया नही गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही वो एक फीचर फिल्म की भी घोषणा करने वाले है जिसकी तैयारी 6 महीनों से चल रही है। फ़िल्म की शूटिंग नैनीताल के अलावा मुंबई में की जाएगी।


संबंधित आलेख: