• Home
  • News
  • Nainital: Grand preparations for Republic Day! Police rehearsed in Nainital, will organize cultural programs

नैनीतालः गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियां! नैनीताल में पुलिस ने की रिहल्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम बांधेंगे समां

  • Awaaz Desk
  • January 24, 2025
Nainital: Grand preparations for Republic Day! Police rehearsed in Nainital, will organize cultural programs

नैनीताल। 26 जनवरी को लेकर नैनीताल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह ही इस बार भी नैनीताल के डीएसए मैदान में पुलिस की परेड होगी। इस बार परेड को खास बनाने को लेकर परेड के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से नैनीताल में रिहल्सल कर रही है। आज पुलिस ने अपनी फाइनल रिहलसल की। इस परेड में रैगुलर पुलिस के अलावा ट्रैफिक, फायर और पीएसी व सीपीयू के जवान भी हिस्सा लेंगे। साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस की ओर से की गई है। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुखता इन्तजाम किए गए हैं। 


संबंधित आलेख: