• Home
  • News
  • Nainital: Theatre artists celebrated Independence Day by running a cleanliness drive! Gave the message of cleanliness

नैनीतालः सफाई अभियान चलाकर रंगकर्मियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस! दिया स्वच्छता का संदेश

  • Awaaz Desk
  • August 15, 2025
Nainital: Theatre artists celebrated Independence Day by running a cleanliness drive! Gave the message of cleanliness

नैनीताल। देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नैनीताल के रंगकर्मियों ने अपनी कर्मभूमि यानि बीएम शाह ओपन एयर थिएटर में सफाई अभियान चलाकर देशभक्ति का परिचय दिया। सफाई अभियान में रंगकर्मियों ने ओपन एयर थिएटर के अंदर से लगभग 20 कट्टे कूड़ा, 200 बोतलें, चिप्स के पैकेट व गला-सड़ा कूड़ा निकाला। सफाई अभियान के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, सिने अभिनेता व वरिष्ठ रंगकर्मी इदरीस मलिक, वरिष्ठ रंगकर्मी दिलावर सिराज, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. मोहित सनवाल, वरिष्ठ रंगकर्मी मदन मेहरा, पवन कुमार, अजय वीर पवार, अदिति खुराना, अकरम अली, जगदीश, सुरेश बिनवाल, प्रदीप, बीएसएफ से सेवा नि. मनोहर सिंह नेगी, मंजू नेगी उपस्थित रहीं। इसके साथ ही सफाई अभियान को सफल बनाने में विशेष योगदान के लिए नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी विनोद सिंह जीना, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, पर्यावरण पर्यवेक्षक मोहित, मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद) ने आभार व्यक्त किया। साथ ही नियमित तौर पर सफाई व्यवस्था रखने का अनुरोध किया गया।


संबंधित आलेख: