• Home
  • News
  • Netaji's Promises: Here the limit is reached! Election poster of Sarpanch candidate goes viral, people said - should you shift to this village?

नेताजी के वादेः यहां तो हद ही हो गई! सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर वायरल, लोग बोले- इसी गांव में शिफ्ट हो जाएं क्या?

  • Awaaz24x7 Team
  • October 12, 2022
Netaji's Promises: Here the limit is reached! Election poster of Sarpanch candidate goes viral, people said - should you shift to this village?

चुनाव हों और नेताजी लोक-लुभावन वादें न करें, ऐसा हो ही नहीं सकता। आपने चुनाव के समय नेताजी के वादों से भरे कई पोस्टर-पैम्पलेट और विज्ञापन देखें होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें नेताजी ने वादों की ऐसी बरसात की, जिसे पढ़कर लोग पेट पकड़कर हंसते नहीं रूक रहे हैं। इसइस पोस्टर पर खासी संख्या में लोगों ने टिप्पणी की है जिनमें आम आदमी से लेकर आईपीएस, आईएएस आदि भी शामिल हैं। इस यूनिक पोस्टर की तस्वीर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी @arunbothra ने 9 अक्टूबर को ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने फनी इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- मैं इस गांव में शिफ्ट होने जा रहा हूं। उनके इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक लगभग 8 हजार लाइक्स और 1 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं। बता दें कि इस लिस्ट के जरिए प्रत्याशी ने कुल 13 वादे किए हैं जिनमें गांव में तीन एयरपोर्ट बनाने, फ्री वाईफाई और महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट की सुविधा देने समेत कई वादे शामिल हैं। इस वायरल पोस्टर में सबसे ऊपर 'जय दादा खेडे़' और फिर गांव सिस्साढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार- शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, झुझारू, ईमानदार प्रत्याशी भाई जयकरण लठवाल काम किया है काम करेंगे जन-जन का सम्मान करेंगे- लिखा गया है। नीचे की तरफ उन वादों को लिस्ट है जिन्हें वह चुनाव जीतने के बाद पूरा करेंगे। वैसे कभी आपके क्षेत्र में किसी प्रत्याशी ने इस तरह के वादे किए हैं?

आईए नेताजी के पोस्टर और वादों पर एक नजर डालें। 
1. गांव के अड्डे पर रोज सरपंच द्वारा मन की बात कार्यक्रम।
2. गांव में 3 एयरपोर्ट का निर्माण करावाया जाएगा।
3. महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट दी जाएगी।
4. सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपये प्रति लीटर।
5. गैस की किमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर।
6. मेट्रो सिरसाढ़ से दिल्ली तक।
7. जीएसटी खत्म।
8. हर परिवार को एक बाइक फ्री।
9. फ्री वाईफाई सुविधा।
10. नशेड़ियों को रोज एक बोतल दारू।


संबंधित आलेख: