अयोध्याः ऐतिहासिक गुलाब बाड़ी खेल मैदान को खिलाड़ियों के लिए आरक्षित करने की मांग! 5 जनवरी को होगी बड़ी बैठक
अयोध्या। शहर के ऐतिहासिक गुलाब बाड़ी खेल मैदान की दुर्दशा, मैदान को खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किए जाने तथा साप्ताहिक बृहस्पतिवार बाजार को अन्य जगह स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर आगामी 5 जनवरी को शहर के गुलाब बाड़ी खेल मैदान के सामने तमाम खिलाड़ियों एवं सामाजिक लोगों के साथ एक बैठक बुलाई गई है। अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता संजय महिंद्रा ने बताया कि गुलाब बाड़ी खेल के मैदान की दुर्दशा को देखकर शहर के लोग काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि नजूल विभाग और प्रशासन की मिली भगत से मैदान का वजूद खत्म कर दिया गया है। साप्ताहिक बृहस्पति बाजार लगने से रीडगंज चौराहे से लेकर देवकली चौराहे तक भयंकर जाम लगता है, जिसके चलते वहां के निवासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहा कि इस मैदान को खिलाड़ियों के लिए आरक्षित करना चाहिए, इसके लिए बैठक बुलाई गई है और बैठक में खिलाड़ियों और आमजनों के हितों को देखते हुए रणनीति बनाई जायेगी।