अयोध्याः भारत बंद के समर्थन में उतरे विभिन्न संगठन! सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी
अयोध्या। मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन कांति मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा द्वारा राष्ट्र व्यापी भारत बंद की घोषणा की गई। यह भारत बंद ओबीसी की जाति आधारित जनगणना करने, संख्या के अनुपात में शासन-प्रशासन में हिस्सेदारी देने की नीति के विरोध में, चुनाव में इवीएम हटाओ के विरोध में, बैलेट पेपर लागू करने के समर्थन में, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में बुलाया गया था। इसी क्रम में तमाम संगठनों के कार्यकताओं व समर्थकों ने तहसील सदर के सामने तिकोनिया पार्क में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। कहा कि भाजपा सरकार जनता के वोटों से चुनकर नहीं आई है बल्कि ईवीएम मशीन से चुनकर आई है। यही कारण है कि जनता के प्रति जवाबदेही का जो सिद्धान्त है उसे भूल गई है और इसी वजह से ओबीसी की नाति आधारित जनगणना करना भूल गई है। इस मौके पर रामधारी दिनकर, फरीद सलमानी, सुभाष नागवंशी, रविन्द्र भारती, संदीप पाल, आशीष पटेल, श्यामजी मौर्या, पूनम कौशल, पुष्पा गौतम, सुनीता इण्डियन, सुखमती, सुशीला दिनकर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।