• Home
  • News
  • Sensational incident: Massacre at a beer shop! Two youths were murdered by cutting them with an axe, family members blocked the highway

सनसनीखेज वारदातः बीयर की दुकान पर कत्लेआम! कुल्हाड़ी से काटकर दो युवकों की हत्या, परिजनों ने जाम किया हाईवे

  • Awaaz Desk
  • January 02, 2025
Sensational incident: Massacre at a beer shop! Two youths were murdered by cutting them with an axe, family members blocked the highway

बलिया। यूपी के बलिया से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां सरेआम दो युवकों की हत्या कर दी गयी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है। जानकारी के मुताबिक युवकों की हत्या बीयर की दुकान पर हुई कहासुनी के बाद की गई है। घटना के बाद परिजनों ने मृतकों का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख कर जाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने बताया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया है कि ये घटना नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में हुई है। यहां बुधवार की रात 23 साल के प्रशांत गुप्ता और 24 साल के गोलू वर्मा की हत्या कर दी गई है। दरअसल दोनों युवक दुकान से बीयर खरीदने गए थे। जानकारी के मुताबिक दुकान पर गांव के कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और आरोपी युवकों ने प्रशांत और गोलू पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर प्रशांत और गोलू की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव को रखकर जाम कर कर दिया। सभी पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई जिसके बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बातचीत कर के ग्रामीणों को शांत कराया तथा जाम को खत्म कराया। पुलिस ने मृतक प्रशांत और गोलू के शव को कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर 4 आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया है कि क्षेत्र में शांति कायम है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


संबंधित आलेख: