• Home
  • News
  • Ayodhya: PM Surya Ghar free electricity scheme! Surya Uday booth camp was organized, guests made people aware

अयोध्याः पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना! सूर्य उदय बूथ कैंप का हुआ आयोजन, अतिथियों ने लोगों को किया जागरूक

  • Awaaz Desk
  • January 01, 2025
 Ayodhya: PM Surya Ghar free electricity scheme! Surya Uday booth camp was organized, guests made people aware

अयोध्या। अयोध्या शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से एक दिवसीय पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सूर्य उदय बूथ कैंप का आयोजन यूपीनेडा एवं सोलेक्सा सर्विसेज प्रा. लि. द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव द्वारा फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया गया। महापौर ने बताया कि अयोध्या में हर घर सोलर अभियान के तहत सब्सिडी का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोलर प्लांट लगवाकर योजना का लाभ लिया और लोगों को सोलर लगवाने का आवाहन किया। कैंप के आयोजक मैनेजिंग डायरेक्टर सोलेक्सा सर्विसेज प्रा. लि. जितेंद्र मणि द्विवेदी ने बताया कि अयोध्या में 500 घरों पर सोलर प्लांट लगा है, जिसमें उनकी कंपनी सोलेक्सा द्वारा 250 से ज्यादा सोलर प्लांट लगाए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले की अग्रणी कंपनी को पुरस्कार भी मिला है, जिसके लिए हमें जिले में प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ है। सरकार द्वारा अवार्ड भी मिला है और मंडल में भी सबसे ज्यादा सोलर प्लांट उनके द्वारा लगाए गए हैं। इस अवसर पर कंपनी की तरफ से आशीष श्रवण मिश्रा, विनय सिंह, श्याम, पूनम, लक्ष्मी, सुधाकर, शैलेंद्र, वसुधा आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: