• Home
  • News
  • SDM Jyoti Maurya Affair Case: Commandant Manish Dubey suspended in love affair with Jyoti Maurya

 एसडीएम ज्योति मौर्य अफेयर मामला: ज्योति मौर्य संग प्रेम प्रसंग मामले में कमांडेंट मनीष दुबे निलंबित

  • Awaaz24x7 Team
  • July 12, 2023
SDM Jyoti Maurya Affair Case: Commandant Manish Dubey suspended in love affair with Jyoti Maurya

डीजी होमगार्ड ने एसडीएम ज्योति मौर्या के साथ प्रेम प्रसंग और कथित तौर पर ज्योति मौर्या के पति की हत्या की साजिश के आरोप में कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित किया गया है। सूत्रों के अनुसार शिकायत के बाद हुई विभागीय जांच रिपोर्ट में डीजी होम गार्ड विजय कुमार मौर्या ने कमांडेंट मनीष दुबे के निलंबन और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की थी। इस पर सरकार की ओर से संस्तुति होने के बाद कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश होम गार्ड के डीजी विजय कुमार ने इस मामले पर कहा कि डीआईजी होम गार्ड प्रयागराज ने जांच के बाद भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। जिसके आधार पर मनीष दुबे को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

डीजी होम गार्ड विजय मौर्या ने सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मनीष दुबे पर लगे एसडीएम ज्योति मौर्या के पति की हत्या कराने की साजिश के आरोपों की भी जांच होनी चाहिए। मनीष दुबे के खिलाफ एक महिला होमगार्ड ने भी शिकायत की थी। खबरों के अनुसार मनीष दुबे गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। हालांकि प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने और एसडीएम के पति की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद उनका तबादला महोबा किया गया था। बताया गया है कि जांच में उन्हें विभाग की छवि खराब करने का भी जिम्मेदार पाया गया। बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने उन पर और मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि दोनों में अफेयर है। आलोक ने कहा कि उसे अपनी पत्नी के ‘आधिकारिक दौरे’ पर संदेह होने के बाद वह गुप्त रूप से उसके पीछे लखनऊ गया था। आरोप लगाया है कि ज्योति को मनीष के साथ होटल के कमरे में रंगेहाथ पकड़ा था। ज्योति और मनीष ने उन्हें मारने की साजिश रची। आलोक ने विभाग के उच्च अधिकारियों को व्हाट्सएप चैट और कई कॉल रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में दी हैं। फोरेंसिक जांच में ये साक्ष्य सही पाए गए हैं।
 


संबंधित आलेख: