मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर घाट एनएच कई जगह बंद।

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर घाट एनएच कई जगह बंद हो गया है जिस कारण कई वाहन व यात्री फंस गए हैं हालांकि एनएच के द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं लेकिन भारी बारिश व मलबा आने से आने से मार्ग खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं डीएम चंपावत ने लोगों से एनएच में यात्रा करने से बचने की अपील करी है वहीं भारी बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नाले भी उफान में आ गए हैं प्रशासन स्थिति में नजर बनाए हुए है।