• Home
  • News
  • Tejashwi Yadav's statement came on the lathicharge on BJP workers in Patna! Know what the Deputy CM said?

पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव का आया बयान! जानें क्या कहा डिप्टी सीएम ने?

  • Awaaz24x7 Team
  • July 13, 2023
Tejashwi Yadav's statement came on the lathicharge on BJP workers in Patna! Know what the Deputy CM said?

पटना। बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर विधानसभा भवन का घेराव करने के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी। किसी के सिर पर लाठियां मारी तो किसी पैर पर तो किसी के हाथ पर। इस बीच कोई सड़क पर अधमरा हो गया तो कोई लहूलुहान हो गया। वहीं, पुलिस की लाठियों का शिकार होकर जहानाबाद से बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह ने पटना स्थित पीएमएचसी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। विजय कुमार सिंह की मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने इस मौत का जिम्मेदार नीतीश सरकार को ठहराया है, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बीजेपी नेता नृत्यानंद राय ने स्पष्ट कर दिया है कि विजय कुमार सिंह की आहुति बेकार नहीं जाएगाी।

हम महागठबंधन सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ते रहेंगे। वहीं, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी घायल कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी में आक्रोश है। खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी आलोचना की है। वहीं, पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने कानून का उल्लंघन किया था, लेकिन जिस तरह से सामने आए वीडियो में पुलिस कार्यकर्ताओं को पीटती हुई नजर आ रही है, उससे दाल में जरूर कुछ काला नजर आ रहा है।

वहीं, कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘ जितने भी शिक्षक नेता हैं उनसे बात की जाएगी। जो लोग 10 लाख रोज़गार मांग रहे हैं वह बताएं कि देश में ऐसा कौन सा राज्य है जहां 3 लाख से अधिक सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाला गया हो। हम अपने शासनकाल में 10 लाख पूरा करे लेंगे, लेकिन वे (भाजपा) 2 करोड़ का हिसाब दें। यहां 18 साल तक सरकार में कौन था? महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नौकरी निकाली गई। बता दें कि तेजस्वी यादव का यह पहला रिएक्शन है।आइए, आगे आपको बताते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता क्यों बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे।

दरअसल, बीते दिनों नीतीश सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर एक नियमावली लेकर आई थी, जिसमें अन्य प्रदेशों के शिक्षकों को भी बिहार में भर्ती करने का प्रावधान किया गया था। इसका बीजेपी ने विरोध किया था। वहीं, आज जब बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हुआ, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा भवन का घेराव करके इसका विरोध किया है, लेकिन इस दौरान हुई पुलिस की लाठीचार्ज में बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए, तो वहीं एक की मौत हो गई। अब इसे लेकर बिहार की राजनीति का पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। अब बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में बिहार की राजनीति में बवाल देखने को मिलेगा। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।


संबंधित आलेख: