• Home
  • News
  • The mantra of self-reliant farming resonated in Haryana! CM Saini said, "New agricultural schemes will give farmers a new lease of life."

हरियाणा में गूंजा आत्मनिर्भर खेती का मंत्र! सीएम सैनी बोले- नई कृषि योजनाएं किसानों को देंगी नई उड़ान

  • Awaaz Desk
  • October 11, 2025
The mantra of self-reliant farming resonated in Haryana! CM Saini said, "New agricultural schemes will give farmers a new lease of life."

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री धन.धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि धन धान्य कृषि योजना का देश के 100 जिलों में शुभारंभ किया गया है। उनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान भाई बहनों को कृषि परियोजनाओं का उपहार कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और किसानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी का लाईव संबोधन भी देखा व सुना। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पुसा, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करने के साथ-साथ कृषि अवसंरचना कोष, पशु पालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 42 हजार करोड़ रुपये की 1100 से अधिक कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। 
 


संबंधित आलेख: