• Home
  • News
  • Uttarakhand: Union Minister of State Ajay Tamta arrives in Nainital, providing important information regarding disasters and road projects.

उत्तराखण्डः नैनीताल पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा! आपदा और सड़क परियोजनाओं को लेकर दी अहम जानकारी

  • Awaaz Desk
  • October 11, 2025
Uttarakhand: Union Minister of State Ajay Tamta arrives in Nainital, providing important information regarding disasters and road projects.

नैनीताल। केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा आज नैनीताल के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने आपदा और सड़क परियोजनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया। केन्द्रीय राज्यमंत्री टम्टा ने कहा कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में जल्द काम शुरू होगा और सड़कों के चौड़ीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। आपदा से पूरे देश में जो नुकसान हुआ है, उस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से हुए व्यापक नुकसान का जिक्र किया और कहा कि राज्य सरकारों को इस पर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। व्यास नदी के रुख बदलने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार को नदी को उसके मूल स्थान पर परिवर्तित करने के लिए कहा गया है, ताकि सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हो सके। उत्तराखंड में चारधाम सड़क के नुकसान और धराली व थरारी में आपदा से पैदा हुई परेशानियों पर उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ निरिक्षण किया है और जल्द ही इन स्थानों पर काम शुरू होंगे। वहीं सड़क परियोजनाओं को लेकर उन्होंने बताया कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने के लिए हल्द्वानी से गैरसैंण तक सड़क के चौड़ीकरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके साथ ही नैनीताल हाईवे को भी चौड़ा किया जाना है, जिस पर काम जारी है।


संबंधित आलेख: