• Home
  • News
  • Uttarakhand: A heartbreaking accident in Pithoragarh! A dumper carrying mining material crushed the scooter of the SBI RSETI director, who died on the spot.

उत्तराखण्डः पिथौरागढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा! खनन सामग्री लेकर जा रहे डंपर ने एसबीआई आरसेटी निदेशक की स्कूटी को रौंदा, मौके पर ही थम गईं सांसे

  • Awaaz Desk
  • November 16, 2025
Uttarakhand: A heartbreaking accident in Pithoragarh! A dumper carrying mining material crushed the scooter of the SBI RSETI director, who died on the spot.

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में एक और बड़ा हादसा हो गया। पिथौरागढ़ में डंपर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक एसबीआई आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) में डायरेक्टर थे। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को ऐंचोली की ओर से खनन सामग्री ला रहा एक डंपर चंडाक की ओर जा रहा था, इसी दौरान घर की ओर लौट रहे आरसेटी में तैनात 42 वर्षीय गजेंद्र सिंह की स्कूटी डंपर की चपेट में आ गई। इससे वह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मूल रूप से मेरठ के रहने वाले थे, वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नगर के सरस्वती विहार कॉलोनी में रहते थे। मृतक के बच्चे नाबालिग हैं। घटना के बाद पत्नी समेत सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी ने बताया कि इस मामले में डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। डंपर को भी कब्जे में ले लिया है।


संबंधित आलेख: