• Home
  • News
  • Uttarakhand: CM Dhami held the mega draw for "Bring a Bill, Get a Prize!" He declared that the scheme was a major step towards consumer awareness and tax compliance, and the winners were elated.

उत्तराखण्डः सीएम धामी ने निकाला ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ का मेगा ड्रॉ! बोले- यह योजना उपभोक्ता जागरूकता और कर अनुपालन की दिशा में बड़ा कदम, विजेताओं में खुशी की लहर

  • Awaaz Desk
  • October 31, 2025
Uttarakhand: CM Dhami held the mega draw for "Bring a Bill, Get a Prize!" He declared that the scheme was a major step towards consumer awareness and tax compliance, and the winners were elated.

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को सचिवालय में ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ के अंतर्गत मेगा लकी ड्रॉ निकाला। इस दौरान राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1888 लकी ड्रॉ विजेता चुने गए। जिसमें नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने प्रथम विजेता के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती। वहीं 16 विजेताओं ने कार, 20 विजेताओं ने ई-स्कूटर, 50 विजेताओं ने मोटरसाइकिल, 100 विजेताओं ने लैपटॉप, 200 विजेताओं ने स्मार्ट टीवी, 500 विजेताओं ने टैब और 1000 विजेताओं ने माइक्रोवेव एवं अन्य पुरस्कार जीते। 
मुख्यमंत्री धामी ने दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना राज्य में जारी रहेगी। इस नवाचार ने राज्य के राजस्व संग्रहण को एक नई चेतना और ऊर्जा दी है। वर्ष 2022 में शुरू की गई इस योजना के माध्यम से जनभागीदारी को कर प्रणाली से सीधे जोड़ने का प्रयास किया गया। इस योजना के तहत छह लाख 50 हजार बिलों के माध्यम से 263 करोड़ रुपये का लेनदेन लोगों द्वारा अपलोड किया गया। इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा मिला है और राज्य की राजस्व प्राप्ति में निरंतर वृद्धि दर्ज हुई है। यह योजना आज एक ओर जहां उपभोक्ता जागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुकी है, वहीं साझा जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनकर उभरी है।


संबंधित आलेख: