उत्तराखण्डः हर्षोल्लास से मनाई जा रही लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती!देहरादून में यूनिटी मार्च वॉकथॉन का आयोजन
 
 देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी देहरादून में यूनिटी मार्च वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन किया। इसी के साथ सीएम धामी ने एकता पदयात्रा का शुभारंभ कर उसमें प्रतिभाग भी किया। उन्होंने युवाओं को स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ भी दिलाई। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उनके अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण की भावना के कारण ही आज भारत एक शक्तिशाली और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। सीएम ने कहा कि सरदार पटेल का सम्पूर्ण जीवन देश की एकता और अखंडता को समर्पित था। उन्होंने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। सीएम धामी ने कहा कि यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। इससे युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन और सेवा की भावना प्रबल होगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
 
 
  
  
   
  
  
  
  
  
  
 