• Home
  • News
  • Uttarakhand: The 150th birth anniversary of the Iron Man of India, Sardar Vallabhbhai Patel, was celebrated with great enthusiasm across the state, and a message of unity was given.

उत्तराखण्डः प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती! दिया एकता का संदेश

  • Awaaz Desk
  • October 31, 2025
Uttarakhand: The 150th birth anniversary of the Iron Man of India, Sardar Vallabhbhai Patel, was celebrated with great enthusiasm across the state, and a message of unity was given.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, व्यापारी, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। वहीं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। वहीं नैनी झील में एसडीआरएफ की टीम द्वारा  एकता का संदेश दिया गया।

इधर लालकुआं में पुलिस विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी ‘दौड़ेगा भारत जुड़ेगा भारत’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन, पूर्व सैनिक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी के बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। वहीं कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जिस एकजुट भारत का सपना देखा था उस भावना को हर नागरिक को अपनाना चाहिये।

उधर रुद्रप्रयाग के रैतोली से गुलाबराय मैदान तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। दौड़ को पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोडें ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फौर यूनिटी में एसपी, सीओ, एसएचओ, पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों सहित अधीनस्थ कार्मिक, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, जल पुलिस सहित स्थानीय निवासियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। दौड़ में प्रथम स्थान शौर्य पोखरियाल, द्वितीय स्थान राहुल व तृतीय स्थान आदित्य राज ने प्राप्त किया गया।


संबंधित आलेख: