• Home
  • News
  • Uttarakhand: High-profile assault case in Dehradun! Son of former Khanpur MLA accused of assaulting son of former Chief Minister

उत्तराखण्डः देहरादून में हाई-प्रोफाइल मारपीट कांड! खानपुर के पूर्व विधायक के बेटे पर पूर्व मुख्य के पुत्र के साथ मारपीट का आरोप

  • Awaaz Desk
  • November 16, 2025
Uttarakhand: High-profile assault case in Dehradun! Son of former Khanpur MLA accused of assaulting son of former Chief Minister

देहरादून। हरिद्वार के खानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अब अपने बेटे दिव्य प्रताप को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। आरोप है कि दिव्य प्रताप और पूर्व विधायक के गनर ने देहरादून में उत्तराखंड पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर चैंपियन के बेटे और गनर के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन ने 15 नवंबर को थाना राजपुर, देहरादून में शिकायत दर्ज कराई कि वह 14 नवंबर को दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। पैसिफिक मॉल के पास पीछे से आ रही दो कार ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण वह कारों को साइड नहीं दे पाए। उसके बाद मसूरी डायवर्जन पर एक सफेद रंग की लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। लैंड क्रूजर से एक व्यक्ति नीचे उतरा और उसके साथ उत्तराखंड पुलिस का गनर भी था। आरोप है कि दोनों वाहनों में कुछ ओर लोग भी मौजूद थे। इनमें से कुछ युवक बाहर आए और उन्होंने पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। गनर ने पीड़ित को सड़क पर गिराया और लाते मारी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उन्हें और उसके चालक को पिस्तौल दिखाई और जान से मारने की धमकी दी। गनर ने उनकी शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी और फिर मारपीट के बाद फरार हो गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में कार सवार व्यक्तियों की पहचान खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और पूर्व विधायक के नगर कॉन्स्टेबल राजेश सिंह के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हरिद्वार एसएसपी से पत्राचार किया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के बाद ही हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की गंभीरता की जांच की जा रही है।
 


संबंधित आलेख: