• Home
  • News
  • Uttarakhand: Inter-state vehicle theft gang busted! Three accused arrested, 16 vehicles recovered

उत्तराखण्डः अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़! तीन आरोपी गिरफ्तार, 16 वाहन बरामद

  • Awaaz Desk
  • April 08, 2025
Uttarakhand: Inter-state vehicle theft gang busted! Three accused arrested, 16 vehicles recovered

रुड़की। रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्ऱाज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बुलेट, स्कूटी सहित चोरी के कुल 16 दोपहिया वाहन व दो दोपहिया के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। आरोपी नशे का शौक और पूरा करने के लिए चोरी वाहन को मॉडिफाई कर बेचकर मुनाफा कमाते थे। बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को बिना नम्बर की दो मोटर साईकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि मोटरसाईकिलें चोरी की हैं। साथ ही सख्ती से पूछताछ पर बताया कि दोनो दोस्त हैं और इनके साथ गौरव और अंकित नाम का युवक भी है। नशे आदि की जरूरतों को पूरा करने के लिये अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे। इस अन्तर्राज्यीय गिरोह ने हरिद्वार, रूडकी, मंगलौर, सहारनपुर व हरियाणा से मोटर साईकिलें चोरी की थी। ये वाहन चोरी गैंग भीडभाड़ वाले इलाकों व सुनसान इलाकों में रेकी करते हुये मोटरसाईकल चोरी किया करते हैं। गिरोह ने विभिन्न स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खण्डहर में छिपाया है। संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास खण्डहर से कुल 13 मोटरसाइकिल व दो मोटर साईकिल के पार्टस बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरोह के सदस्य गौरव को पनियाला रोड़ से बिना नम्बर प्लेट की चोरी की मोटर साईकिल स्प्लेन्डर के साथ हिरासत में लिया, जबकि चौथा अभियुक्त अंकित अभी फरार है। कप्तान ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। 


संबंधित आलेख: