• Home
  • News
  • Uttarakhand: Now police warehouses will be hi-tech on the lines of Mumbai! Will be recognized by the name of Evidence Management Centre, Dehradun district will be a pilot project

उत्तराखण्डः अब मुंबई की तर्ज पर हाईटेक होंगे पुलिस के मालखाने! एविडेंस मैनेजमेंट सेंटर के नाम से मिलेगी पहचान, देहरादून जिला होगा पायलट प्रोजेक्ट

  • Awaaz Desk
  • August 06, 2024
Uttarakhand: Now police warehouses will be hi-tech on the lines of Mumbai! Will be recognized by the name of Evidence Management Centre, Dehradun district will be a pilot project

देहरादून। मुंबई की तर्ज पर अब उत्तराखंड पुलिस के मालखाने भी हाईटेक बनाए जाएंगे। जिसे एविडेंस मैनेजमेंट सेंटर के नाम से जाना जाएगा। इसमें मुकदमों से संबंधित साक्ष्य और माल का रखरखाव किया जाएगा। दरअसल अपराधिक घटना के बाद मौके से बहुत से साक्ष्यों को पुलिस इकट्ठा करती है। मसलन यदि हत्या हुई है तो हत्या किस हथियार या वस्तु के प्रहार से की गई है, उसे साक्ष्य के रूप में पुलिस को रखना पड़ता था। सालों साल चलने वाले मुकदमों में इनका प्रबंधन रखना काफी मुश्किल होता था। लेकिन सबूतों में क्यूआर कोड लगाकर कंप्यूटर की मदद से माल/साक्ष्यों का पता चल सकेगा। वहीं अपराधिक मामलों की घटना स्थल पर साक्ष्य प्राप्त करने में भी आसानी आएगी। आईजी पुलिस आधुनिकीकारण नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि मालखाने को हाईटेक बनाए जाने पर काम चल रहा है। इसके लिए मुंबई के एडवांस्ड मैनेजमेंट सेंटर की व्यवस्था और डिजाइन का अध्ययन किया जा रहा है। देहरादून जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है, जिससे पुलिसिंग और आसान हो सके। 


संबंधित आलेख: