उत्तराखण्डः मानसून सत्र को लेकर तैयारियां! विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने देहरादून में की बड़ी बैठक

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में सत्र के दौरान सुरक्षा और कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 32 विधायकों ने 547 प्रश्न सदन में प्रश्न काल के लिए लगाए हैं। अभी तक तीन विधेयक भी प्राप्त हो चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्यवाही चाहे देहरादून विधानसभा में हो या फिर गैरसैंण के भराड़ीसैंण में हो, दोनों जगह इसकी तैयारी है। यह बात इसलिए सामने आ रही है, क्योंकि इस समय उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन इत्यादि की घटनाएं ज्यादा बढ़ रही हैं। हालांकि गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया गया है, लेकिन मौसम इत्यादि को लेकर अगर किसी तरह की समस्या आती है तो देहरादून में भी सदन की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चला सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक किसी विधायक ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत किए जाने को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनौतियां चाहे जो भी हो जीवन में चुनौतियां आती हैं और सभी लोग उनका सामना करते हैं।