• Home
  • News
  • Uttarakhand: The famous Reeth Sahib Yatra of the Sikhs has begun! Pilgrims from Punjab visited the Gurudwara

उत्तराखण्डः सिक्खों की प्रसिद्ध रीठा साहिब यात्रा शुरू! पंजाब से पहुंचे यात्रियों ने गुरुद्वारा के किए दर्शन

  • Awaaz Desk
  • April 07, 2025
Uttarakhand: The famous Reeth Sahib Yatra of the Sikhs has begun! Pilgrims from Punjab visited the Gurudwara

चंपावत। चंपावत जिले में स्थित सिक्खों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रीठा साहिब की यात्रा शुरू हो गई है। इस दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में सिक्ख श्रद्धालु रीठा साहिब पहुंच रहे हैं। सोमवार को पंजाब के अमृतसर से रीठा साहिब पहुंचे 206 सिक्ख तीर्थ यात्रियों के दल ने लधीया व रतिया नदी के संगम में स्नान कर रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर मीठे रीठे का प्रसाद लिया। सिक्ख तीर्थ यात्रियों ने बताया कि 206 यात्रियों का दल पंजाब से रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों के लिए आया था। यात्रा काफी शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न हुई। सभी यात्रियों ने गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए, अब पूरी संगत नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर वापस पंजाब को लौटेगी। दल में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल थी। मालूम हो मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध रीठा साहिब सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। जहां प्रतिवर्ष देश-विदेश से हजारों सिख श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं तथा बैसाखी पर यहां जोड़ मेले का आयोजन किया जाता है।


संबंधित आलेख: