• Home
  • News
  • Uttarakhand: The first part of the second season of Crime Alert Uttarakhand has been released! serial based on drugs

उत्तराखंड:क्राइम अलर्ट उत्तराखंड के दूसरे सीजन का पहला भाग हत्यारे हुआ रिलीज़! नशे पर आधारित है धारावाहिक

  • Kanchan Verma
  • September 11, 2022
Uttarakhand: The first part of the second season of Crime Alert Uttarakhand has been released! serial based on drugs

शिव शान्ति फिल्म कंबाइंस के बैनर तले उत्तराखंड प्रदेश में हुए विभिन्न अपराधों पर आधारित काल्पनिक व नाट्य रूपांतर धारावाहिक क्राइम अलर्ट उत्तराखंड के दूसरे सीजन का पहले भाग " हत्यारे " जो नशे पर आधारित है धारावाहिक को एस पी सिटी महोदय द्वारा टीम क्राइम अलर्ट उत्तराखंड  की टीम के साथ गुरु तेग बहादुर स्कूल के साथ प्रधानाचार्य, अध्यापकों व छात्रों के बीच रिलीज़ किया गया।

धारावाहिक को रिलीज़ करते हुए एसपी सिटी महोदय ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिसमें मनोरंजन के माध्यम से नशे और अपराधों के प्रति युवाओं, महिलाओं व जनता को जागरूक, सजग व सर्तक करने का प्रयास किया गया है । साथ ही इस धारावाहिक के माध्यम से प्रदेश के प्रतिभाशाली लोगों को एक मंच भी मिलेगा जिसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा।

उन्होंने इस प्रयास के लिए क्राइम अलर्ट उत्तराखंड की टीम को बधाई दी। इस अवसर पर क्राइम अलर्ट उत्तराखंड के निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार भईयू, निर्देशक रजनीश थापा, कैमरा मैन सिड सिरेलिया , अभिनेत्री सोनी अनीश एनी तथा गुरु तेग बहादुर स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक,  छात्र, छात्राएं व कई अन्य लोग उपस्थित थे।


संबंधित आलेख: