अल्मोड़ाः इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गुरु अकादमी स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन! गोल्ड और रजत पदक जीते, स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित
अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गुरु अकादमी स्कूल के नक्षत्र जोशी ने 40 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, आदित्य बिष्ट ने 32 किलो भार वर्ग में रजत पदक, मानसी केसरी ने 44 किलो भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किए। इस दौरान शौर्य मेहता, मयंक सुप्याल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल को गौरवांवित किया। प्रधानाचार्या हेमा जोशी ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आगे भविष्य में विद्यार्थी बड़ी सफलता हासिल करेंगे इसके लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई और खेल में बराबर तालमेल बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की आशा व्यक्त की। गुरु अकादमी के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।