हिमालय दिवसः दिल्ली में 40वीं खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा पर विचार गोष्ठी! पत्रकार, पर्यावरणविद और समाजसेवियों को किया सम्मानित
नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित नॉर्थ एवेन्यू के सांसद क्लब में हिमालय दिवस पर 40वीं खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। पहाड़ के गांधी महात्मा गांधी और सुरेन्द्र सिंह पांगती द्वारा अस्सी के दशक में अध्यात्म, प्रकृति, पर्यावरण, सीमांत गांव गंगी के विकास और सामरिक सुरक्षा के निमित्त पांचवां धाम खतलिंग की जो यात्रा शुरू की गई थी, वो प्रश्न आज खतलिंग के भी हैं और वही चिंता हिमालय के लिए भी है। गोष्ठी में मुख्य वक्ता भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व डीन और शीर्ष मीडियाकर्मी प्रो. गोविंद सिंह, पूर्व शिक्षा निदेशक और शिक्षाविद् डॉ. राजेश्वरी कापड़ी, साहित्यकार प्रो. हरेंद्र सिंह असवाल, लेखिका डॉ. हेमा उनियाल और वरिष्ठ पत्रकार व्योमेश जुगरान रहे। अध्यक्षता भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष इन्द्र दत्त पैन्यूली ने की।
अतिथि रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और अटल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील राजा एवं भाजपा उत्तराखंड आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत सत्कार भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के संरक्षक कुंदन सिंह पंवार ने किया। गोष्ठी का संचालन करते हुए पर्वतीय लोकविकास समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा ने इस यात्रा को 2015 में दिल्ली से प्रारंभ करवाकर हिमालय जागरण यात्रा नाम दिया।
इस अवसर पर जिन लेखकों, पत्रकारों, पर्यावरणविदों और समाजसेवियों को इंद्रमणि बडोनी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया, उनमें वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार प्रदीप वेदवाल, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कबटियाल, कुंदन सिंह रौथाण, आचार्य वीरेन्द्र प्रसाद पैन्यूली, सोहन सिंह भंडारी, आरपी उनियाल, कवि वीर सिंह राणा, नीरज बवाड़ी, महेश सेमवाल, सुखदेव रावत, जगदंबा सेमवाल, संजय तड़ियाल, मंजू बिष्ट, अनिता नेगी, सतेंद्र सिंह रावत, सुनील पैन्यूली और महेश प्रसाद सिंह आदि प्रमुख हैं।