कांग्रेस को अनिल विज की खरी-खरी: राहुल गांधी को अदानी फोबिया, कोई बड़ा व्यापारिक घराना कर रहा स्पॉन्सर

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने विधानसभा गठन के 10 महीने बीत जाने के बावजूद भी कांग्रेस द्वारा विधायक दल का नेता नहीं चुने जाने पर कांग्रेस पर तंज कसा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही नहीं है। कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है, कांग्रेस का कोई नेता नहीं है। कांग्रेस पार्टी में कोई किसी की मानता नहीं है। ये कई महीने बाद भी विधायक दल का नेता न चुना जाना दर्शाता है।
आगामी विधानसभा सत्र में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कानून-व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे उठाएंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अच्छी बात है कि विपक्ष मुद्दों को उठाए ताकि हम मुद्दों का जवाब दें। लेकिन चिंता तो तब हो जाती है जब ये वहां जाकर हाजिरी लगाकर आ जाते हैं। वहीं अनिल विज ने राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा राहुल गांधी को अदानी फोबिया हो गया है। शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जिस दिन वो अदानी का नाम न लेते हों। मंत्री विज ने कहा कि उनको ऐसा लगता है कि देश के कुछ बड़े व्यापारिक घरानों के कहने से यह अभियान चलाया जा रहा है। कोई ना कोई व्यापारिक घराना इनको स्पांसर कर रहा है, इसलिए वह हर चीज के लिए अदानी को दोषी ठहराते हैं। ट्रंप ने भारतीय दवाओं पर 250 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है। इसे लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कूटनीतिक स्तर पर हमारी सरकार और अमेरिका की सरकार के साथ बात चल रही है। देश के हित में जो फैसले होंगे, उम्मीद है सरकार वो करवाने में कामयाब होगी।