• Home
  • News
  • Rakshabandhan gift: Women and children up to 15 years of age will travel free in roadways buses, government has given approval

रक्षाबधंन का तोहफा: महिलाएं और 15 वर्ष तक के बच्चे रोडवेज बसों में करेंगे निशुल्क यात्रा, सरकार ने दी स्वीकृति

  • Tapas Vishwas
  • August 06, 2025
Rakshabandhan gift: Women and children up to 15 years of age will travel free in roadways buses, government has given approval

हरियाणा में रक्षाबंधन के दौरान महिलाएं और 15 वर्ष तक की आयु वाले बच्चे मुफ्त में सफर करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं और बच्चों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। विज ने कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के दिन सभी आयु वर्ग की महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को राज्य सहित चंडीगढ़ व  दिल्ली तक चलने वाली हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि महिलाएं व बच्चे रक्षाबंधन के पर्व पर आवागमन कर सकें।

परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं और बच्चों के लिए दिनांक 8 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से दिनांक 9 अगस्त 2025 की मध्य रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मेरे संज्ञान में आया है कि प्राइवेट बसों के रूट का निर्धारण ठीक ढंग से नहीं हुआ है और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को इन रूटों के समय को लेकर अध्ययन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं’’।  इसके अलावा, उन्होंने कहा कि नई बसों, विशेषतौर पर इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की प्रक्रिया जारी है। विज बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। मंत्री विज ने कहा कि  प्राईवेट बसें सरकारी बसों से कुछ समय पहले चलती हैं और प्राईवेट बसें सवारियों को उठा लेती हैं जिससे सरकारी बसों को सवारी नहीं मिलती।  इस संबंध में उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार के मामलों की जांच की जाए और अध्ययन किया जाए। इसके अलावा, विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि इन रूटों के समय को बदला जा सकता है। इसके अलावा, मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा के निवासियों की सुविधा के लिए यह भी फैसला लिया गया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में हरियाणा रोडवेज की बस जाएगी। राज्य के सभी गांवों में बस को पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इस बारे में राज्य के सभी परिवहन विभाग के महाप्रबंधकों को एक पत्र भी जारी कर दिया गया है। 


संबंधित आलेख: