• Home
  • News
  • Solar revolution in Haryana: Resolve to light 3 lakh houses with solar energy

हरियाणा में सौर क्रांति: 3 लाख घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का संकल्प

  • Tapas Vishwas
  • August 06, 2025
Solar revolution in Haryana: Resolve to light 3 lakh houses with solar energy

हरियाणा सरकार प्रदेश में बिजली संसाधनों से अलग अब सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की तैयारी में है। इसे लेकर सरकार बड़े स्तर पर काम करने की योजना बना रही है। हरियाणा सरकार घरेलू बिजली के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए रोड मैप तैयार कर रही है। साथ ही सरकारी कार्यालयों को भी सौर ऊर्जा से लैस किए जाने की तैयारी है। 

इस बारे में हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।  इसी के तहत हरियाणा सरकार भी अलग-अलग तरीकों से लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक कर रही है। हरियाणा सरकार ने तीन लाख घरों को सौर ऊर्जा से लैस करने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही दूसरी तरफ राजस्व विभाग और यूएलबी के सभी दफ्तर भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करते हुए बिजली की बचत करेंगे। इस पर जल्द काम शुरू होगा। साथ ही प्रदेश सरकार सभी तहसीलों को ऑनलाइन और स्मार्ट तहसील बनाने की तैयारी कर रही है। मंत्री विपुल गोयल ने आगे कहा कि सीएम की घोषणा के मुताबिक सभी तहसीलों को स्मार्ट और ऑनलाइन बनने के लिए पायलट प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा। वहीं, विपक्ष की ओर से कलेक्टर रेट को लेकर हो रहे विरोध पर विपुल गोयल ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन है. महज कलेक्टर रेट पर राजनीति करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है, जबकि कलेक्टर रेट हर सरकार के राज में बढ़ते आए है। कलेक्टर रेट बढ़ाए जाने का फायदा, जहां आम जनता को होगा। इससे हरियाणा के किसान भी लाभान्वित होंगे। 
 


संबंधित आलेख: