• Home
  • News
  • Big relief for teachers in Bihar! Nitish government opened mutual transfer portal, now family problems will be solved

बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी राहत! नीतीश सरकार ने खोला म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल, अब पारिवारिक समस्याओं का मिलेगा समाधान

  • Awaaz Desk
  • August 06, 2025
Big relief for teachers in Bihar! Nitish government opened mutual transfer portal, now family problems will be solved

पटना। बिहार में तबादलों का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग शिक्षकों के लिए म्युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल आज 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे खोलने जा रहा है। यह पोर्टल 10 सितंबर तक खुला रहेगा, जिसके माध्यम से शिक्षक आपसी सहमति से अपने ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। वह लोग जो पारिवारिक स्थितियों की की वजह से परिवार के साथ रखना चाहते थे, उनकी समस्या का समाधान होने जा रहा है। यह पोर्टल विशेष तौर पर उन शिक्षकों के लिए खोला जा रहा है, जो ट्रांसफर प्रक्रिया में वंचित रह गए थे या जिनका स्थानांतरण ऐसे क्षेत्रों में हो गया था, जहां से उन्हें पारिवारिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब वह शिक्षक आपसी सहमति से अपने मनचाहे जिले में स्थानांतरण के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले कुछ शिक्षकों की पोस्टिंग ऐसे स्थानों पर हो गई थी, जहां उन्हें काम करने में कठिनाई हो रही थी। बिहार सरकार और नीतीश कुमार ने शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से लिया है। बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए फिर से म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। शिक्षक पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने साथ कार्यरत अन्य शिक्षक के साथ आपसी सहमति से ट्रांसफर के लिए आवेदन देना होगा। दोनों शिक्षकों को निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए जरूरी दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे।


संबंधित आलेख: